Advertisement
HomeEducationदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में बीएचयू को छठी रैंक, एक पायदान नीचे...

देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में बीएचयू को छठी रैंक, एक पायदान नीचे खिसका

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग-2025 की घोषणा कर दी गई है। देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बीएचयू को छठा स्थान मिला है।

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग है। इसमें विश्वविद्यालयों की करीब 17 श्रेणियों की रैंकिंग है। इनमें ओवर आल श्रेणी, इंजीनियरिंग, विश्वविद्यालय, कालेज आदि शामिल हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बीएचयू को छठा स्थान मिला है। महामना की बगिया के रूप में विख्यात बीएचयू की रैंकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में एक स्थान की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 2021 में विवि तीसरे स्थान पर था। वर्ष 2024 में पांचवें पायदान पर था।

ओवरआल श्रेणी में बीएचयू एक स्थान ऊपर चढ़ा

 

ओवरआल श्रेणी में बीएचयू एक स्थान ऊपर चढ़ा है, 10वीं रैंक मिली है जबकि पिछले वर्ष 11वें स्थान पर थे। वर्ष 2021 में भी विवि 10वें स्थान पर ही था, लेकिन बीच में टॉप-10 विवि की श्रेणी में बाहर हो गए। इस तरह दोबारा टॉप-10 में जगह मिली है। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने मेडिकल श्रेणी में एक स्थान ऊपर चढ़ाई की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments