Advertisement
HomeEntertainmentBigg Boss 19 में धक्का-मुक्की करना पड़ेगा भारी, मृदुल के मुंह से...

Bigg Boss 19 में धक्का-मुक्की करना पड़ेगा भारी, मृदुल के मुंह से खून निकलने के बाद इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सजा?

सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से कॉम्पटीशन शुरू हो गया है। मसाला देने में कोई भी कंटेस्टेंट पीछे नहीं है। कोई अपनी राय से ध्यान खींच रहा है तो कोई लव एंगल से। अब बिग बॉस के घर में बड़ा हंगामा होने वाला है।

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। पहले कैप्टेंसी टास्क में कुनिका सदानंद के हाथ सत्ता आई थी, लेकिन घरवाले उनके खिलाफ चले गए और उन्होंने खुद ही सत्ता से अपना हाथ पीछे कर लिया। 24 घंटे में ही वह कैप्टेंसी से बाहर हो गई। इस हफ्ते नए कैप्टन की तलाश में एक टास्क हुआ जो नए एपिसोड में दिखाया जाएगा।

कैप्टेंसी में कंटेस्टेंट्स के बीच भिड़ंत

बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें धक्का-मुक्की हुई। कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स को दौड़कर मशीन के पास जाना था। इस दौरान कंटेस्टेट्स एक-दूसरे को धक्का देते आए। इसी दौरान उनके बीच गंदी बहस हो गई, खासकर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और बसीर अली (Baseer Ali) के बीच।

मृदुल तिवारी के मुंह से निकला खून

बसीर अली अभिषेक बजाज पर गुस्सा होते दिखे, क्योंकि वह दौड़ते वक्त धक्का दे रहे थे। मृदुल तिवारी के मुंह पर चोट लग गई और सभी घरवाले अभिषेक पर गुस्सा दिखाने लगे। वह भी खुद को डिफेंड करने में पीछे नहीं रहे। बिग बॉस में फिजिकल वॉयलेंस पर जीरो टॉलरेंस है। जब भी कोई कंटेस्टेंट किसी को फिजिकली अटैक करता है तो उसे या तो घर के बाहर जाना पड़ता है या फिर कड़ी सजा मिलती है। अब नए एपिसोड में पता चलेगा कि मृदुल को किसकी वजह से चोट लगी और उस कंटेस्टेंट को क्या सजा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments