Advertisement
HomeInternationalदूसरी बार मां बनीं Gauahar Khan, क्यूट से इंस्टा पोस्ट के जरिए...

दूसरी बार मां बनीं Gauahar Khan, क्यूट से इंस्टा पोस्ट के जरिए दी बेबी नंबर 2 के आने की खुशखबरी

कई फिल्मों और टीवी शोज में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar khan) दूसरी बार मां बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर्सनालिटी ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) से शादी करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर की।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

गौहर ने 1 सितंबर, 2025 को एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशी जाहिर की। कपल ने दो दिन बाद ये खुशखबरी अपने इंस्टा फैन के लिए शेयर की। गौहर और जैद ने शेयर की गई अपनी कंबाइंड पोस्ट में लिखा, “बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं। ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स ज़ैद और गौहर।”

कई सेलेब्स ने दी बधाई

कई सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं। सिंगर नीती मोहन ने लिखा, “ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। आप सभी को, खासकर ज़ेहान को, बहुत-बहुत बधाई।” अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने भी कपल को बधाई दी। स्वरा ने लिखा, ‘गौ, बहुत-बहुत बधाई!’

गौहर ने इसी साल अप्रैल में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस जोड़े ने जेसी जे के गाने प्राइस टैग पर डांस करते हुए एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें गौहर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इस खबर का खुलासा किया था।

साल 2023 में दिया था पहले बच्चे को जन्म

जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार के बेटे हैं। कपल ने 2022 में शादी की थी और फिर इसी साल गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को शादी कर ली थी। इस जोड़े ने मई 2023 में अपने पहले बच्चे, जेहान का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments