Advertisement
HomeInternationalरिलीज से पहले कानूनी पचडे़ में फंसी Love And War, डायरेक्टर संजय...

रिलीज से पहले कानूनी पचडे़ में फंसी Love And War, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ पुलिस केस दर्ज

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के नाम साथ विवादों का चलना कॉमन माना जाता है। मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर संजय एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं। जोधपुर के एक शख्स ने निर्देशक के खिलाफ धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

जिसकी वजह से रिलीज से पहले मोस्ट अवेटेड मूवी लव एंड वॉर सुर्खियों में आ गई है। पूरा मामला क्या है आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

संजय लीला के खिलाफ पुलिस केस

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के बीकानेर में बछीवाल थाने में शिकायतकर्ता प्रतीक राज माथुर की तरफ से लव एंड वॉर के निर्देशक मेकर्स संजय लीला भंसाली, प्रोडक्शन हाउस, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायकर्ता ने एफआईआर में बताया है कि इन लोगों की तरफ उसे लव एंड वॉर का प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया। जिसके चलते उससे सभी तरह के प्रबंध करवाए गए।

जिसमें पीड़ित का खूब पैसा खर्च हुआ। इसके बाद उन्हें अचानक से बिना भुगतान किए फिल्म से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन में संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के साथियों ने राज माथुर के साथ धक्का-मुक्की करने के अलावा बेइज्जती भी की। इसके अलावा राज को धमकी भी दी। रिपोर्ट के अनुसार बीते 17 अगस्त को ये वारदात हुई थी।

राज माथुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले पर ध्यान नहीं दिया। बाद में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत के आदेश के बाद पुलिस में एफआईआर फाइल हुई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अभी संजय लीला भंसाली और उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लव एंड वॉर से पहले संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत को लेकर भी विवादों में रहे थे। कर्णी सेना ने उनकी इस मूवी का पुरजोर विरोध किया था और इतना ही नहीं संजय को थप्पड़ भी पड़ा था। गौर करें लव एंड वॉर की रिलीज डेट की तरफ तो इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार इस मूवी में लीड रोल में मौजूद हैं।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights