Google Pixel 10a, जो Pixel 9a का सक्सेसर माना जा रहा है, अगले साल भारत में लॉन्च हो सकता है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से कुछ महीने पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लेटेस्ट डेवलपमेंट से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल से ज्यादा अपग्रेड्स के साथ नहीं आएगा। ये खबर ऐसे समय आई है जब Google ने हाल ही में Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल थे। कहा जा रहा है कि नया फोन इस लाइनअप का अफोर्डेबल ऑप्शन होगा।
Google Pixel 10a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर MysticLeaks ने अपने Telegram चैनल के जरिए Google Pixel 10a के कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन Google के Tensor G4 चिपसेट पर काम कर सकता है, वही चिपसेट जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज में भी दिया गया था। Pixel a-सीरीज फोन हमेशा से अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर रखे जाते हैं, लेकिन इनमें फ्लैगशिप जैसा ही चिपसेट मिलता है। संदर्भ के लिए, Pixel 9a भी Tensor G4 प्रोसेसर से ही पावर्ड था।