Advertisement
HomeAutomobiles & Gadgetsइस खास फीचर के साथ ग्लोबल मार्केट में बिकने वाला पहला फोन...

इस खास फीचर के साथ ग्लोबल मार्केट में बिकने वाला पहला फोन होगा iPhone 17 Air

Apple 9 सितंबर को नए iPhone 17 मॉडल को लॉन्च करने वाला है। इस बार भी आईफोन के चार मॉडल लॉन्च होंगे। कंपनी अपने प्लस मॉडल की जगह नया अल्ट्रा-स्लिम मॉडल लेकर आएगी। एपल का यह मॉडल iPhone 17 Air के नाम से पेश किया जाएगा। यह नया मॉडल कंपनी के Plus वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। एपल के अपकमिंग अल्ट्रा स्लिम आईफोन 17 एयर के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

यह ग्लोबल मार्केट में बिकने वाला पहला फोन होगा, जिसमें सिर्फ ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। ऐसा नहीं है कि एपल यह पहली बार कर रहा है। अमेरिका में कंपनी iPhone 14 के साथ से सिर्फ ई-सिम सपोर्ट देती है।

iPhone 17 Air में सिर्फ ई-सिम सपोर्ट

Apple अमेरिका में iPhone 14 के लॉन्च के साथ से ही सिर्फ e-SIM स्लॉट वाले मॉडल बेच रहा है। अब कंपनी ग्लोबल मार्केट में ई-सिम ओनली डिवाइस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Moneycontrol ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Apple अपकमिंग iPhone 17 Air के साथ दुनियाभर में बिना फिजिकल सिम स्लॉट वाला आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एपल का दावा है कि ई-सिम के साथ वह अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी को और भी एडवांस कर रहा है। डिवाइस चोरी होने पर भी इससे सिम कार्ड हटाया नहीं जा सकता है।

iPhone 17 Air: क्या होगा खास?

Apple के अपकमिंग अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है। इस फोन का वजन भी 150 ग्राम होगा। यह मॉडल ग्लास और टाइटेनियम बिल्ड के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बैक पैनल में सिंगल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

अपकमिंग आईफोन 17 एयर में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें A19 सीरीज का चिप मिलेगा, जो 12GB की रैम के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air में 2900mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights