Aankhon Ki Gustaakhiyan on OTT: अभिनेता संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इसी साल आंखों की गुस्ताखियां मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा। 25 साल की शनाया की डेब्यू फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। संतोष सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां इसी साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा हुई थी लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची और बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
अगर आपने अभी तक आंखों की गुस्ताखियां नहीं देखी हैं तो अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसकी ओटीटी रिलीज डेट रिवील की गई है। यहां जानिए मूवी कब रिलीज हो रही है।
क्या है आंखों की गुस्ताखिया फिल्म की कहानी?
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी स्टारर मूवी आंखों की गुस्ताखिया रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी द आईज हेव इट (The Eyes Have It) का एडेप्टेशन है। फिल्म की कहानी नेत्रहीन म्यूजिशियन और एक थिएटर आर्टिस्ट पर बेस्ड है। अपनी कमियों को जाहिर किए बिना दोनों एक सफर पर निकलते हैं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। कहानी प्यार, इमोशन और ह्यूमन कनेक्शन को दर्शाती है।
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही फिल्म
जब आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लग रहा था कि यह एवरेज कमाई तो कर ही लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह इस साल की सबसे असफल फिल्मों में से एक रही। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई मात्र 2.35 करोड़ रुपये रही।
ओटीटी पर कब और कहां आ रही आंखों की गुस्ताखियां?
अब चूंकि डेढ़ महीने बाद आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हो गई है। यह फिल्म जी5 पर 5 सितंबर से स्ट्रीम होगी। अगर आपने अभी भी इस फिल्म को नहीं देखा है तो 6.3 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म को हल्की-फुल्की एंटरटेनमेंट के तौर पर देखा जा सकता है।