आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। महिलाओं की बात करें तो उनमें भी सेहत से जुड़ी समस्याएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर भी उन्हीं में से एक है। कई सेलिब्रिटीज भी इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं और कईयों का इलाज पूरा हो चुका है। अगर समय रहते इस बीमारी की पहचान कर लिया जाए तो इसका इलाज संभव हो सकता है।इन सबके बीच आपने कभी ये नोटिस किया है कि ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर लेफ्ट साइड ब्रेस्ट में ही क्यों होता है? कुछ लोग मानते हैं कि ये ब्रेस्ट के साइज, ब्रेस्ट फीडिंग की आदतों, खुद से जांच करने या शरीर की बनावट की वजह से हो सकता है। लेकिन नेचर जर्नल में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि लेफ्ट ब्रेस्ट में बनने वाले ट्यूमर ज्यादा तेजी से और खतरनाक हो सकते हैं। स्टडी बताती है कि लेफ्ट साइड ब्रेस्ट के ट्यूमर ज्यादा गंभीर हो सकते हैं और कुछ जीन्स (genes) यहां ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने में मदद करते हैं।इन सबके बीच आपने कभी ये नोटिस किया है कि ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर लेफ्ट साइड ब्रेस्ट में ही क्यों होता है? कुछ लोग मानते हैं कि ये ब्रेस्ट के साइज, ब्रेस्ट फीडिंग की आदतों, खुद से जांच करने या शरीर की बनावट की वजह से हो सकता है। लेकिन नेचर जर्नल में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि लेफ्ट ब्रेस्ट में बनने वाले ट्यूमर ज्यादा तेजी से और खतरनाक हो सकते हैं। स्टडी बताती है कि लेफ्ट साइड ब्रेस्ट के ट्यूमर ज्यादा गंभीर हो सकते हैं और कुछ जीन्स (genes) यहां ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने में मदद करते हैं।