ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ हॉरर फिल्मों का जिक्र चलता है। इस जॉनर की फिल्मों को देखने के शौकीन अक्सर कुछ बेहतर की तलाश में रहते हैं। अगर आप हॉरर मूवीज के शौकीन हैं, तो आपको एक डरावने सफर पर जाना अच्छा लगता होगा। आज एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रातों की नींद भी उड़ सकती है।
कौन-सी है ये हॉरर फिल्म?
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम हेरेडिटरी है। यह मूवी आपको एक परफेक्ट डरावने सफर पर लेकर जाती है। इतना ही नहीं, इस मूवी को हॉरर जॉनर की मास्टरपीस भी कहा जाता है। आमतौर पर किसी भी फिल्म या सीरीज की कहानी ही दर्शकों को बांधकर रखने में अहम रोल निभाती है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म की कहानी के साथ भी है। यह आपको पलक झपकाने का समय भी नहीं देगी।
हेरेडिटरी मूवी की कहानी की बात करें, तो इसकी शुरुआत एक ऐसी फैमिली से होती है, जिनकी जिंदगी एक खौफनाक सीक्रेट के वजह से तबाह हो जाती है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाती है। आपके होश डर के मारे उड़ जाएंगे। फिल्म की कहानी का सस्पेंस देखने के बाद आप हैरान भी हो सकते हैं।
आईएमडीबी पर मिली है फिल्म को इतनी रेटिंग
फिल्मों की रेटिंग से भी अंदाजा लग जाता है कि वह देखने लायक है या नहीं। हेरेडिटरी मूवी के बारे में बता दें कि इसे आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक ऐसा डर पैदा करता है कि नींद उड़ जाएगी।फिल्म का हर मोड़ आपको बुरी तरह से चौंका देता है और क्लाइमैक्स इतना शॉकिंग है कि इसे भूलना किसी के लिए भी आसान नहीं है। अगर आपको लगता है कि आपने अब तक सबसे डरावनी फिल्म देख ली है, तो Hereditary आपकी सोच बदल देगी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स पर भी आप मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। ओटीटी पर भी लोगों ने इस फिल्म को भरपूर प्यटार दिया है।