HomeEntertainmentसालों बाद बिग बॉस के घर में फिर बजेगी शादी की शहनाई!...

सालों बाद बिग बॉस के घर में फिर बजेगी शादी की शहनाई! इस कंटेस्टेंट ने कर ली तैयारियां

 बिग बॉस के घर में लोग आते तो अजनबी की तरह हैं, लेकिन जब जाते हैं, तो को लव बर्ड्स बनकर। सलमान खान के शो ने युविका-प्रिंस, तेजस्वी-करण सहित कई लव स्टोरीज लिखी हैं। कुछ कंटेस्टेंट के प्यार को मंजिल मिली, तो वहीं कुछ की दिल्लगी अधूरी ही रह गई।18 सीजन के बाद अब 19वें सीजन में भी प्यार की शुरुआत हो चुकी है। एक तरफ जहां नगमा और आवेज अपने प्यार को दूसरे मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं, तो वहीं एक कंटेस्टेंट तो ऐसा है, जो अपने से 10 साल बड़ी हसीना से दिल लगा बैठा है। इतना ही नहीं, वह तो इस कंटेस्टेंट के प्यार में इस कदर डूबा है कि शादी के प्लान्स भी बना लिए हैं।

25 साल के कंटेस्टेंट का इस पर आया दिल

कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे शो में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से फ्लर्ट करते हुए उन्हें अंजलि कहत हुए दिखाई दिए थे। अब उनके बाद एक और कंटेस्टेंट हैं, जो 35 साल की हसीना को दिल दे बैठा है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दें कि यहां पर मृदुल तिवारी की बात हो रही है, जो इस वक्त पूरी तरह से विदेशी हसीना नतालिया पर लट्टू नजर आ रहे हैं।

बीते एपिसोड में ही वह अमाल मलिक के सामने नतालिया की तारीफों के पुल बांध रहे थे। इसके अलावा जब गौरव खन्ना ने नतालिया को कहा कि आपको पता है न मृदुल आपको पसंद करता है, तो उन्होंने हां में सिर हिलाया। खैर मृदुल यहीं पर नहीं रुका, उन्होंने तो नतालिया से शादी की बात करते हुए कहा कि वह उन्हें प्राइवेट प्लेन तो नहीं दे पाएंगे, लेकिन उनके पास 3 से 4 गाड़ियां हैं। मृदुल के हावभाव से बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि वह बस नतालिया की एक हां का इंतजार कर रहे हैं।

सलमान खान के गाने पर किया डांस

हाल ही में जियो हॉटस्टार ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वीकेंड के वार में नतालिया को-कंटेस्टेंट मृदुल को अपना जानेमन बनाते हुए उनके साथ दिल दिया गल्ला गाने पर डांस कर रही हैं।आपको बता दें कि मृदुल तिवारी इस सीजन के सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट में से एक हैं। उनके और शाहबाज के बीच जब वोटिंग ट्रेंड हुआ था, तो एल्विश यादव और अन्य Youtuber के सपोर्ट से उन्हें भारी मार्जिन में वोट्स मिले थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments