HomeUttar PradeshAgraboat की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, टैप एंड पे फीचर से है...

boat की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, टैप एंड पे फीचर से है लैस; अभी मिल रही 2,599 रुपये में

boAt Wave Fortune स्मार्टवॉच भारत में बुधवार को लॉन्च हुई। ये एक फीचर ऑफर करती है जो 5,000 रुपये तक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स को इनेबल करता है। ये Bluetooth कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इसमें 1.96-इंच रेक्टेंगुलर डिस्प्ले है। स्मार्ट वियरेबल में कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टूडियो और कई प्रीसेट वर्कआउट मोड्स हैं। ये हार्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स से लैस है। boAt Wave Fortune सिंगल चार्ज पर सात दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी कि boAt Wave Fortune की कीमत भारत में 3,299 रुपये तय की गई है। स्पेशल ऑफर के तहत, वॉच 2,599 रुपये में मिलेगी। ये फिलहाल देश में ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एक्टिव ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

boAt ने पुष्टि की है कि कंपनी ने लेटेस्ट Wave Fortune स्मार्टवॉच पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम शुरू करने के लिए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है। यूजर्स अपने Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स को boAt Crest Pay ऐप में ऐड कर सकते हैं और boAt Pay के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं, जो Tappy की टोकनाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यूजर्स वॉच को NFC-इनेबल्ड कार्ड मशीन पर टैप करके 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स आसानी से कर सकते हैं, वो भी बिना PIN यूज किए।

boAt Wave Fortune में 1.96-इंच डिस्प्ले है, जिसमें 240×282 पिक्सल रेजोल्यूशन, 550 नीट्स ब्राइटनेस लेवल और वेक जेस्चर सपोर्ट है। ये कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स से लैस है, जिसमें सेडेंटरी अलर्ट, डेली एक्टिविटी ट्रैकर और 700 से ज्यादा प्रीसेट एक्टिव मोड्स शामिल हैं। इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर्स भी हैं। वॉच मेंस्ट्रुअल साइकिल्स को भी ट्रैक करने में मदद करती है।

बोट वेव फॉर्च्यून में कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टूडियो है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। वॉच में IP68 रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। इसमें 300mAh की बैटरी है और दावा किया गया है कि ये दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। दावा ये भी किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच पांच से सात दिन तक चलती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments