Advertisement
HomeEntertainment59 की उम्र में Salman Khan ने किया सेहत को लेकर खुलासा,...

59 की उम्र में Salman Khan ने किया सेहत को लेकर खुलासा, चलने-फिरने और दिमाग में हो रही ये परेशानी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं। अब एक्टर ने कपिल शर्मा के फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, फिर भी अपनी मेहनत और जुनून के साथ काम जारी रखे हुए हैं। आखिर क्या हैं ये बीमारियां और कैसे सलमान इनका सामना कर रहे हैं?

कपिल शर्मा के शो में सलमान का खुलासा

सलमान खान 21 जून 2025 को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के पहले मेहमान के रूप में नजर आए। इस दौरान वह पहले से कहीं ज्यादा फिट और एनर्जेटिक दिखे। शो में जब होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे शादी के बारे में सवाल किया, तो सलमान ने अपनी जिंदगी और सेहत के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं रोज हड्डियां तोड़ रहा हूं, पसलियां टूट चुकी हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है, फिर भी काम कर रहा हूं। AV मालफॉर्मेशन भी है, इसके बावजूद मैं चल रहा हूं।” इस बयान ने दर्शकों को चौंका दिया।

क्या हैं ये बीमारियां?

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया: यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें चेहरे की नसों में सूजन आ जाती है, जिससे असहनीय दर्द होता है। इसे ‘सुसाइड डिजीज’ भी कहते हैं, क्योंकि इस दर्द की वजह से कई लोग मानसिक तनाव में आ जाते हैं। सलमान ने 2017 में ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के दौरान बताया था कि यह दर्द इतना भयानक है कि वह भी एक समय सुसाइड के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत के साथ आगे बढ़े।

ब्रेन एन्यूरिज्म: यह दिमाग की नस में एक कमजोर हिस्से में गुब्बारे जैसी सूजन होती है। अगर यह फट जाए, तो दिमाग में खून का रिसाव हो सकता है, जो जानलेवा हो सकता है। सलमान ने 2011 में बताया था कि उनकी इस बीमारी का पता तब चला, जब वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के इलाज के लिए अमेरिका गए थे।

AV मालफॉर्मेशन: यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दिमाग या रीढ़ की हड्डी में नसें असामान्य तरीके से जुड़ी होती हैं। इससे खून का बहाव और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो सकती है। सलमान ने बताया कि इस बीमारी के बावजूद वह लगातार काम कर रहे हैं।

पहले भी कर चुके हैं बीमारी का जिक्र

सलमान खान ने 2011 में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बीमारियों के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द इतना ज्यादा था कि वह ठंडा पानी, बर्फ या कुछ भी ठंडा नहीं खा सकते थे। एमआरआई और एंजियोग्राफी के दौरान डॉक्टरों को उनके दिमाग में एन्यूरिज्म का पता चला। उस समय सलमान ने सर्जरी कराई थी, लेकिन उन्हें बताया गया था कि भविष्य में दोबारा इलाज की जरूरत पड़ सकती है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights