HomeSportsविराट कोहली ही नहीं आज ही के दिन 5 और दिग्‍गज कर...

विराट कोहली ही नहीं आज ही के दिन 5 और दिग्‍गज कर चुके टेस्‍ट डेब्‍यू, अब Sai Sudharsan भी इस लिस्‍ट में शामिल

20 जून भारतीय टेस्‍ट इतिहास में एक खास दिन है। इस दिन 1-2 नहीं पूरे 6 भारतीय प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया। इनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टेस्‍ट कैप पहनी। चेतेश्‍वर पुजारा ने उन्‍हें यह कैप सौंपी। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्‍ट खेलने वाले 317वें प्‍लेयर बने।
राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 164 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्‍ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। टेस्‍ट में द्रविड़ ने 63 अर्धशतक के साथ ही 36 शतक भी लगाए। वह टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने भी 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की थी। दादा ने अपने करियर में खेले 113 टेस्‍ट की 188 पारियों में 7212 रन ठोके थे। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनकी औसत 42.17 की और स्‍ट्राइक रेट 51.25 की रही। गांगुली के नाम टेस्‍ट में 35 अर्धशतक के साथ ही 16 शतक हैं।

20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। विराट ने टेस्‍ट में 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी ठोके थे। इस फॉर्मेट में किंग कोहली की औसत 46.85 की और स्‍ट्राइक रेट 55.57 की रही। वह टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं।

Advertisements

विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। मुकुंद ने 7 टेस्‍ट की 14 पारियों में 22.85 की औसत और 45.71 की स्‍ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वहीं प्रवीण कुमार ने 6 टेस्‍ट की 11 पारियों में 27 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इस दौरान उन्‍होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया।

Advertisements
20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। विराट ने टेस्‍ट में 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी ठोके थे। इस फॉर्मेट में किंग कोहली की औसत 46.85 की और स्‍ट्राइक रेट 55.57 की रही। वह टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं।

विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। मुकुंद ने 7 टेस्‍ट की 14 पारियों में 22.85 की औसत और 45.71 की स्‍ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वहीं प्रवीण कुमार ने 6 टेस्‍ट की 11 पारियों में 27 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इस दौरान उन्‍होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments