HomeEntertainmentDhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों......

Dhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों… Kuberaa के लिए इस हद तक गुजरे एक्टर

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धनुष (Dhanush) बड़े पर्दे पर जब भी आते हैं तो अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वह हर किरदार को बड़ी शिद्दत के साथ निभाने के लिए जाने जाते हैं। कुबेरा (Kuberaa) के लिए भी अभिनेता का समर्पण साफ-साफ झलकता है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए क्या-क्या किया है, जानकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी और तभी से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानी 20 जून को आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच अभिनेता का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह भीख मांगने का किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं।

सड़कों पर धनुष ने मांगी भीख

शेखर सम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर के लिए धनुष ने सचमुच तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगा था। कुबेरा के प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने कहा था-

Advertisements
Advertisements
कूड़ेघर में भी धनुष ने की शूटिंग
सिर्फ तिरुपति के सड़कों पर भीख ही नहीं, बल्कि धनुष ने कुबेरा के लिए कूड़ेघर में भी शूटिंग की। पिप्पी पिप्पी दम दम दम सॉन्ग लॉन्च के टाइम धनुष ने कहा था-
कुबेरा में धनुष के अलावा लीड रोल में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक भिखारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी एक रोज हमेशा के लिए बदल जाती है। फिल्म में लालच, महत्वाकांक्षा और आने वाली नैतिक दुविधाओं के थीम पर आधारित मूवी को 8.4 IMDb रेटिंग मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments