एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार करने और विमान को क्रैश कराने की धमकी देने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने 36 वर्षीय महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया।
क्या है मामला?
दरअसल, महिला यात्री हीरल मोहनभाई की सीट 20F थी, लेकिन महिला ने पहली पंक्ति में ही अपना सामान रख दिया था। जिसके बाद केबिन क्रू ने बैग को अपनी सीट के पास ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखने को कहा तो महिला यात्री ने मना कर दिया।
महिला ने साथी यात्रियों पर भी चिल्लाया
इस दौरान कई साथी यात्रियों ने हीरल मोहनभाई को समझाने की कोशिश की तो महिला ने उन लोगों पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिला ने कथित तौर पर विमान को क्रैश करने की धमकी दे दी।
किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज?
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हीरल मोहनभाई ने केआईए पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार और हाथापाई की। हालांकि, उनके पति ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उन्होंने चिकित्सा अभ्यास करना बंद कर दिया है।