रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रोल नंबर को दर्ज करने की आवश्यकता होगी। बता दें, रेवले भर्ती बोर्ड की ओर से सीबीटी परीक्षा के लिए कुल 42143 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भर्ती संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुल 4660 पदों पर रिक्तियां की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को अपना व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 20 जून शाम 5 बजे से प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार 20 जून से प्रभावी व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है। ध्यान रहे एक्स-सर्विसमैन को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल नहीं होना है। लेकिन उनके लिए शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल होना अनिवार्य है।
RPF Constable Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
अगर आप आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम देखना चाहते हैं, तो आपको अपना रिजल्ट देखने और इसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करकना होगा।
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर “LATEST NOTICES” पर क्लिक करें।
- अब RPF Constable Result 2025 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
आगे की प्रकिया
इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें, यह जानकारी आपको एसएमएम, ईमेल या आधिकारिक वेबसाइट के जरिये प्रदान की जाएगी। ध्यान रहे उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के दिन अपने सभी मूल दस्तावेज को लाना अनिवार्य है।
इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें, यह जानकारी आपको एसएमएम, ईमेल या आधिकारिक वेबसाइट के जरिये प्रदान की जाएगी। ध्यान रहे उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के दिन अपने सभी मूल दस्तावेज को लाना अनिवार्य है।