Advertisement
HomeEducationNEET UG 2025 Result: नीट में एलन के टॉप-10 में 4 एवं...

NEET UG 2025 Result: नीट में एलन के टॉप-10 में 4 एवं टॉप 100 में 39 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, पढ़ें डिटेल

एलन करियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने आल इंडिया रैंक 04 प्राप्त की है। इसक साथ ही टॉप 10 में चार स्टूडेंटस ने स्थान प्राप्त किया है। इसमें केशव मित्तल ने आल इंडिया रैंक 07, भव्य चिराग झा ने आाल इंडिया रैंक 08 प्राप्त की। ये तीनों एलन क क्लासरूम स्ट्डेंट हैं। इसके अलावा आरव अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है जो कि दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं| एलन की आशी सिंह ने आल इंडिया रैंक 12 प्राप्त की है तथा आल इंडिया गर्ल्स कैटेगरी में रैंक 2 पर रही हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉप 100 में एलन क 39 स्टूडेंट्स हैं। इसमें 29 क्लासरूम प्रोग्राम से हैं और 10 डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रोग्राम से हैं।

एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने सभी सफल स्टूडेंट्स को व उनके अभिभावकों का बधाई दी है| सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ संख्या की दृष्टि से भी एलन क परिणाम बेहतर रहे हैं। परिणाम देखे जाने तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे सामने आ रहे हैं जिनका प्रवेश सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सुनिाश्चित माना जा रहा है|
उन्होंने कहा कि एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। श्रेष्ठ माहौल श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ ही एलन श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। मेडिकल एंट्रेस एग्जाम्स में गत 16 वर्षों में एलन के 13 क्लासरूम स्टडेंटस ने आल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वर्ष 2024 में चिकित्सा शिक्षा क लिए देश के श्रेष्ठ संस्थान माने जाने वाले एम्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था। इसके साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एलन के 10450 से अधिक स्टूडेंट्स का प्रवेश हुआ।
उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी एवं ट्रांसपेरेंसी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने क लिए अपने रिजल्टस को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है। उल्लेखनीय है कि जेईई- एडवांस्ड 2025 के परिणामों में एलन करियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया टॉप किया। टॉप 10 में 4 क्लासरूम स्टूडेंट्स और टॉप 100 में सवाधिक 46 स्टूडेंट्स एलन से रहे।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights