चौबीस घंटे पावर बैकअप के साथ इस थिएटर का उपयोग धार्मिक आयोजनों, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किया जा सकता है। 8565 स्क्वायर फीट का वातानुकूलित हाल जिसमें ढाई सौ लोगों के बैठने की जगह होगी। 12 हजार स्वायर फीट के हाल में 241 लोगों के बैठने का सीटिंग एरिया रखा गया है। 1700 स्वायर फीट की स्टेज के साथ 415 स्क्वायर फीट की एलईडी स्थापित की है।
7857 स्क्वायर फीट का हाल, जिसमें 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ चौबीस घंटे पावर बैकअप की व्यवस्था है। पूरी तरह से वातानुकूलित इस हाल में पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। इसका उपयोग शादी, विवाह, सत्संग, मीटिंग, भागवत कथा, जागरण, रासलीला, धार्मिक आयोजन के लिए उपयोगी साबित होगा।

Advertisements

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

चारधाम मंदिर के महाप्रबंधक जय कुमार बताते हैं कि गेस्टहाउस में बुकिंग करवाने के लिए मेक माई ट्रिप, चारधाम की वेबसाइट पर अन्नेका हाइट्स पर जाकर आप अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।

चारधाम की ये हैं खासियत

चारधाम मंदिर में मां वैष्णोदेवी की 141 फीट ऊंची प्रतिमा के अलावा भगवान भोलेनाथ की 175.6 फीट ऊंची प्रतिमा है। जबकि उनके त्रिशूल की लंबाई 187 फीट है। जो कि दुनिया का सबसे बड़ा त्रिशूल है, इसके लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया है। मंदिर में कुल 165 प्रतिमाएं स्थापित हैं।