HomeAutomobileफुल पैसा वसूल! 2025 के टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो रील्स और वीडियोग्राफी...

फुल पैसा वसूल! 2025 के टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो रील्स और वीडियोग्राफी में नहीं छोड़ते कोई कमी

क्या आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं? और 2025 में वीडियो बनाने के लिए हाई-एंड फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। फालतू पैसे खराब करने की जरूरत नहीं है। आजकल मार्केट में कई ऐसे बजट-फ्रेंडली Android स्मार्टफोन आ गए हैं जो अब बेहतरीन कैमरे और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी ऑफर करते हैं। यानी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये फोन एकदम सही हैं। चलिए ऐसे ही 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं…

Samsung Galaxy A36  

लिस्ट का पहला फोन सैमसंग का गैलेक्सी A36 है जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। कैमरा के मामले में फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 12MP का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रहा है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट है। अमेजन पर इस फोन की कीमत अभी सिर्फ 24,979 रुपये है।

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi का यह फोन भी रील्स बनाने वालों के लिए बेस्ट है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले है और यह दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है। डिवाइस में 4700 mAh की बैटरी है। यह फोन भी अमेज़न पर सिर्फ 30,998 रुपये में लिस्टेड है।

Advertisements

Vivo V50

Vivo V50 भी फोटो और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट डिवाइस है जिसमें 6.77-इंच HDR10+ डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको बेहद शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सिस्टम और 50MP फ्रंट कैमरा है, जो हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने में बेस्ट है। साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 34,999 रुपये है।

Advertisements

Realme GT 7T

Realme GT 7T में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई-परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर है। क्रिस्टल-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। जबकि सामने की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरा के साथ यह फोन बैटरी के मामले में भी बेस्ट है जो 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 30,999 रुपये है।

Oppo F29 Pro

ओप्पो का यह फोन भी वीडियोग्राफी के लिए एक बेस्ट फोन है जिसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और यह पावरफुल मीडियाटेक 7300 चिपसेट से लैस है। कैमरा की बात करें तो यह 50MP का रियर कैमरा ऑफर करता है जिसके साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चल जाती है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments