HomeEntertainmentविदेशी गर्ल से हुई Shilpa Shetty की लड़ाई? ट्रोलिंग पर चुप नहीं...

विदेशी गर्ल से हुई Shilpa Shetty की लड़ाई? ट्रोलिंग पर चुप नहीं रहे राज कुंद्रा, बोले- मेरे मां बाप के साथ….

‘बाजीगर’ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा किसी न किसी कारणवश विवादों से घिर ही जाते हैं। हाल ही एक बार फिर से बॉलीवुड की हसीना चर्चा में आई हैं। शिल्पा शेट्टी कुछ दिनों पहले अपने पति और पूरी फैमिली के साथ बालकंस के क्रोएशिया में अपना 50वां जन्मदिन भी मनाने के लिए पहुंची थीं।
एक्ट्रेस ने इस खास दिन की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। हालांकि, इस बीच ही उनके जन्मदिन के तीन दिन बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो अब धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक विदेशी लड़की के साथ बहसबाजी हो रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिया और राज कुंद्रा का मामले पर क्या कहना है, चलिए जानते हैं:

क्यों विदेशी लड़की से हुई शिल्पा शेट्टी की बहसबाजी?

शिल्पा शेट्टी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस एक रेस्तरां में सफेद रंग के टॉप और जींस में खड़ी हुई हैं, जहां उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। वीडियो में शिल्पा शेट्टी दिख तो नहीं रही हैं, लेकिन मैडी द क्रिकेटर नाम के एक पेज ने कैप्शन में शिल्पा शेट्टी का नाम लिखकर ये दावा किया है कि एक्ट्रेस का उस रेस्तरां में एक युवा लड़की के साथ झगड़ा हो गया था। शिल्पा की एक क्लोज फोटो भी इसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है।

एक्ट्रेस की इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये बात कोई मायने नहीं रखती कि आप विदेशी हैं या इंडियन… डेकोरम नाम की एक चीज होती है। हर कोई रेस्तरां में एन्जॉय करने आता है और उतना ही देता है, जितना आप दे रहे हैं”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मई इस चीज पर यकीन नहीं करूंगी, जब तक आप शिल्पा का प्रॉपर वीडियो नहीं डालते। इस तरह के फेक वीडियो बहुत आते हैं”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ये एक उदाहरण हैं कि पैसा क्लास नहीं खरीद सकता”।

Advertisements
Advertisements

वायरल वीडियो पर क्या बोले राज कुंद्रा?

पत्नी शिल्पा शेट्टी को ट्रोल होता देख राज कुंद्रा खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने क्यों एक्ट्रेस की विदेशी लड़की से बहस हुई, पूरे मामले को खुलकर सामने रखा। राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए हमने एडवांस में इस रेस्तरां में बुकिंग की थी। दुर्भाग्य से जब हम वहां पहुंचे तो हमें ये कहा गया कि हमारी टेबल किसी और ग्रुप को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि एक ही एजेंट की तरफ से डबल बुकिंग की गई थी।

राज कुंद्रा ने आगे बताया कि कैसे उनके लिए ये पूरी स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। उन्होंने कहा, “मैं खुद रेस्तरां चला चुका हूं। मेरे साथ मेरे माता-पिता सास और 20 मेहमान थे, ऐसे में उनके साथ इस तरह की स्थिति बहुत ही फ्रसटेटिंग हो गई थी। खास दिन बहुत ही तनावपूर्ण हो चुका था। जब हमने इस पर चिंता जताई, तो हमें चुप रहने के लिए कहा गया”। राज कुंद्रा जल्द ही करण जौहर के रियलिटी शो ‘ट्रेटर’ में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments