HomeTravelबस 715 रुपए में पहुंचें कश्मीर…शुरू हुई कटरा से श्रीनगर जाने वाली...

बस 715 रुपए में पहुंचें कश्मीर…शुरू हुई कटरा से श्रीनगर जाने वाली पहली ट्रेन, चेनाब ब्रिज का पूरा मिलेगा मजा

जम्मू-कश्मीर का कई सालों पुराना सपना पूरा हो चुका है, चेनाब ब्रिज ने कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से कनेक्ट कर दिया है, मतलब अब दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर तेज रफ्तार के ट्रेनें दौड़ रही हैं। बता दें, 7 जून शनिवार से आम लोगों के वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। शनिवार को पहली भारत ट्रेनें चलाई गई थीं। इन दोनों में 100 फीसदी बुकिंग भी पहले से चुकी है, यानी कि वंदे भारत ट्रेन में अभी एक भी सीट खाली नहीं है। खैर आप जब भी ट्रेन की बुकिंग करें, पहले जान लें आखिर इसका रूट क्या है, कितना किराया और कितने बजे वंदे भारत चलती है।

कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का कई स्टेशनों पर रुकना होगा। इनमें दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा), फिर यात्रियों यहां बैठने के बाद रियासी बनिहाल कांजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर रेलवे स्टेशन जैसे स्टॉपेज शामिल हैं।

Advertisements
  • पहली ट्रेन (26041) श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर निकलेगी और 10 बजे बनिहाल पहुंचेगी। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर ये ट्रेन श्रीनगर जाएगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन (26403) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। ये बनिहाल होते हुए शाम को 6 बजे शनिवार पहुंच जाएगी।
  • वापस में ये ट्रेन नंबर 26402 हो जाती है, जो वंदे भारत जम्मू तवी एक्सप्रेस है, दोपहर 2 बजे श्रीनगर स्टेशन से निकलेगी, ये 3 बजकर 10 मिनट पर बनिहाल स्टेशन और शाम 5 बजकर 5 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन जाएगी।
  • इसी तरह ट्रेन नंबर 26404, श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस, सुबह 8 बजे श्रीनगर स्टेशन चल देगी।
  • ट्रेन 9 बजकर 2 मिनट पर बनिहाल स्टेशन और 11 बजकर 5 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी पहुंच जाएगी। 

क्या रहेगा किराया

​सभी कीमत सहित श्रीनगर से कटड़ा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए तय किया गया है, दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने के बाद जम्मू-कश्मीर में पूरे 4 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं। इससे पहले जम्मू कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा के बीच चल रही हैं।

Advertisements

पहली ट्रेन की वापसी पर किराया

वापसी में इस ट्रेन का नंबर 26402 कर दिया जाता है। वापसी में आते हुए इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 880 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1,515 रुपए तय हुआ है। ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2 बजे रवाना होती है और कटरा में 4:58 बजे पहुंचती है। बनिहाल में 3.08 बजे दो मिनट का ठहराव किया जाएगा। मंगलवार को छोड़कर ट्रेनें 26401/26402 हफ्ते के 6 दिन चलेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments