HomeEducationRPSC RAS Mains Exam 2025: आरपीएससी आरएएस मेंस एग्जाम के लिए सिटी...

RPSC RAS Mains Exam 2025: आरपीएससी आरएएस मेंस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड 14 जून को होंगे उपलब्ध

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस व आरटीएस मेंस एग्जाम 2024 के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करके मुख्य परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए एग्जाम का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 17 एवं 18 जून 2025 को करवाया जायेगा।

एग्जाम टाइमिंग एवं शिफ्ट

आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।

एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 14 जून को होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध

आयोग की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 जून को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से SSO पोर्टल पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisements

एग्जाम सिटी स्लिप जारी

आयोग की ओर से उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें और अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके उसी अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर लें।

Advertisements

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • आरपीएससी आरएएस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी है।
  • इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है।

1096 पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती में राजस्थान स्टेट सर्विस एग्जाम के जरिये कुल 428 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं राजस्थान सब-ऑर्डिनेट सर्विस के जरिये कुल 668 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments