HomeAutomobileVivo Y300c लॉन्च: 16 हजार में 12GB रैम, 50MP कैमरा और 6500mAh...

Vivo Y300c लॉन्च: 16 हजार में 12GB रैम, 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

पिछले कुछ वक्त से वीवो एक के बाद एक अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। वहीं, अब कंपनी ने बजट रेंज में एक और नया डिवाइस Vivo Y300c लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस डिवाइस को अपने होम टाउन चीन में लॉन्च किया है। वीवो Y सीरीज का ये नया फोन मीडियाटेक 6300 चिपसेट से लैस है और इसमें आपको 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल जाती है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है।

कम कीमत होने के बाद भी डिवाइस में 6.77-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलावा यह डिवाइस 44W फास्ट चार्जिंग और 6,500mAh की बैटरी ऑफर करता है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। चलिए पहले इस फोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं..

Advertisements

Vivo Y300c की कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो डिवाइस के बेस वैरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल का प्राइस CNY 1,399 यानी लगभग 16,000 रुपये है, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस CNY 1,599 यानी लगभग 19,000 रुपये है। डिवाइस को कंपनी ने ग्रीन पाइन, स्नो व्हाइट और स्टार डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस को आप चीन में वीवो वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। कंपनी ने फोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Advertisements

Vivo Y300c के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 के साथ आता है। फोन में 6.77-इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है जिसमें 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 130Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 6300 के साथ 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS2.2 स्टोरेज मिलता है।

Vivo Y300c के कैमरा स्पेक्स

Vivo का ये नया डिवाइस डुअल रियर कैमरा से लैस है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का ब्लर कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए भी डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y300c के कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4, GPS, AGPS, Beidou, OTG, Wi-Fi, GLONASS, Galileo, QZSS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में ई-कंपास, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments