HomeCrimeबस बात इतनी थी कि पति को शक हो गया...सात साल की...

बस बात इतनी थी कि पति को शक हो गया…सात साल की शादी को पलभर में खत्म कर दिया

भावनगर जिले के पालीताणा शहर में एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया. सात साल पहले प्रेम विवाह करने वाली दिशा सरवैया की उसके ही पति सागर सरवैया ने बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात उस वक्त हुई जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से बात कर रही है. इसी शक ने उसे वहशी बना दिया और उसने दिशा पर चाकू से 13 से 14 बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया

शक ने बदल दी जिंदगी
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे सागर और दिशा के बीच घर में झगड़ा हुआ. सागर को यह शक लंबे समय से सता रहा था कि दिशा किसी और के संपर्क में है. जब उसने दिशा का फोन चेक करने की कोशिश की, तो दिशा ने उसका फोन वापस ले लिया. इसी छोटी सी बात ने सागर के शक को आग बना दिया और उसने गुस्से में वह कदम उठा लिया, जिसने दो मासूम बच्चों की जिंदगी से उनकी मां को छीन लिया.
पुलिस ने किया तुरंत एक्शन
जैसे ही पालीताणा सिटी पुलिस को हत्या की जानकारी मिली, कुछ ही मिनटों में सागर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सागर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह मुंबई में काम करता था, वहीं उसकी मुलाकात दिशा से हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने समाज की परवाह किए बिना प्रेम विवाह किया. शादी के बाद उनके दो बेटे भी हुए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments