Advertisement
HomeUttar PradeshAgraताजमहल के साथ सेल्फी लेने को खतरे में डाली जान, पानी की...

ताजमहल के साथ सेल्फी लेने को खतरे में डाली जान, पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार; मचा हड़कंप

ताजमहल के साथ सेल्फी लेने के लिए एक परिवार गुरुवार को ताजगंज स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह टंकी ताजगंज में पीले वाले स्कूल के पास नवादा में है। ताजमहल से इस टंकी की दूर करीब 500 मीटर दूर है।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद जल निगम के अफसर जांच के लिए पहुंचे। टंकी पर सुरक्षा के लिए किसी की तैनाती नहीं मिली। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। इस वीडियो में एक महिला, पुरुष और तीन बच्चे पानी की टंकी पर चढ़े नजर आ रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टंकी से ताजमहल नजर आता है। हो सकता है कि ताजमहल के साथ सेल्फी लेने के लिए परिवार टंकी पर चढ़ा हो। चौकाने वाली बात यह है कि सौ फुट के करीब ऊंची पानी की इस टंकी पर परिवार को चढ़ने से रोकने के लिए कोई नहीं था।
जलकल विभाग की जीएम अरुणेंद्र राजपूत ने बताया, पानी की टंकी का संचालन स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि यहां कर्मचारी सिर्फ टंकी के संचालन के समय ही आता है। स्मार्ट सिटी के अफसरों से सुरक्षा के लिए कहा गया है।

जरा सी लापरवाही से हो सकता था हादसा

वीडियो में महिला टंकी के सबसे ऊपरी हिस्से पर चहलकदमी करती हुई नजर आ रही है। नीचे वाले हिस्से पर एक युवक व तीन बच्चे चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को भी सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments