HomeAutomobile1 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing Headphone 1, साथ आएगा Nothing Phone...

1 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing Headphone 1, साथ आएगा Nothing Phone 3

Nothing Headphone 1, कार्ल पेई (Carl Pei) की अगुवाई वाले यूके-बेस्ड टेक्नोलॉजी ब्रांड का पहला ओवर-द-ईयर हेडफोन, अगले महीने भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा। SXSW लंदन में पेई ने बताया कि Headphone 1 को कंपनी के अपकमिंग Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। Nothing ने पहले ही कई ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं, जिनका ट्रांसपेरेंट डिजाइन कुछ इंटरनल पार्ट्स शोकेस करता है। साथ ही, Nothing Ear Open नाम से ओपन-ईयर हेडफोन्स भी लॉन्च किए गए हैं।

Advertisements

Nothing के CEO कार्ल पेई ने बताया Headphone 1 का लॉन्च डेट

SXSW लंदन में गुरुवार को पेई ने बताया कि Nothing Headphone 1 को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ये वही तारीख है जब कंपनी Nothing Phone 3 लॉन्च करेगी, जो दो साल पुराने Phone 2 का सक्सेसर होगा।
पिछले महीने कंपनी ने कंफर्म किया था कि वे ओवर-द-ईयर हेडफोन्स पर काम कर रहे हैं। ये खुलासा SGS Fimko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर B170 वाले वायरलेस हेडफोन के सामने आने के कुछ महीने बाद हुआ। लेकिन, इस लिस्टिंग में हेडफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
कंपनी के इंजीनियर्स ने बताया कि ये वायरलेस हेडफोन्स ‘यूनिक’ डिजाइन के साथ आएंगे और इनमें ऐसे बटन्स होंगे, जिन्हें पहनने के दौरान आसानी से पहचाना जा सकेगा।
वैसे, इस महीने की शुरुआत में टिप्स्टर Arsène Lupin (@MysteryLupin) ने दावा किया था कि Nothing Headphone 1 सितंबर के अंत तक ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। उनके मुताबिक, इसकी कीमत $299 (लगभग 25,700 रुपये) होगी।

एक महीने से भी कम समय में लॉन्च होने वाले Nothing Headphone 1 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। साल 2022 में Nothing के CEO ने एक आर्टिस्ट द्वारा बनाए गए वायरलेस ओवर-द-ईयर हेडफोन्स के डिजाइन कॉन्सेप्ट का लिंक शेयर किया था, जो ब्लैक और व्हाइट कलर में था।

Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments