HomeNational'No Entry...', राहत पैकेज लेकर गाजा जा रहा जहाज, पहुंचने से पहले...

‘No Entry…’, राहत पैकेज लेकर गाजा जा रहा जहाज, पहुंचने से पहले ही ग्रेटा थनबर्ग को लगा बड़ा झटका

इजरायल ने गाजा में किसी भी मानवीय सहायता पर पिछले 3 महीने से रोक लगाई हुई है। संयुक्त राष्ट्र और दूसरे संगठन भले ही इसे मानवीय सिद्धांतों का उल्लंघन बता रहे हों, लेकिन इजरायल अपने रुख पर अडिग है। इजरायल का मानना है कि मानवीय सहायता के जरिए हमास तक मदद पहुंच सकती है।
इस बीच 12 अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं का एक दल मैडलीन नामक जहाज पर सवार होकर गाजा की ओर निकला है। यह जहाज फ्रीडम फ्लोटिला कोएलिशन का है, जो गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जा रहा है। जहाज पर दूध, प्रोटीन बार, बेबी फॉर्मूला, डायपर, आटा, चावल, वाटर फिल्टर, हाइजीन प्रोडक्ट और चिकित्सा उपकरण रखे गए हैं।

Advertisements

इजरायल नहीं देगा जहाज को एंट्री

इस जहाज की मूवमेंट पर इजरायल नजर बनाए हुआ है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वह जहाज को रोकने के लिए तैयार है। दरअसल गाजा में एंट्री के रूट को इजरायल ने पूरी तरह से ब्लॉक किया हुआ है। इजरायल ने साफ कर दिया है कि वह जहाज से आ रही सहायता को गाजा तक नहीं पहुंचने देगा।

Advertisements
इस जहाज की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इस पर 22 वर्षीय स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और गेम ऑफ थ्रोन्स के अभिनेता लियाम कनिंघम भी सवार हैं। हालांकि इजरायल ने अभी तक ये नहीं बताया है कि वह सहायता लेकर आ रहे लोगों पर क्या कार्रवाई करेगा।
जहाज पर सवार ग्रेटा थनबर्ग की फिलिस्तीनी झंडे के साथ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। जहार पर सवार होने से पहले थनबर्ग ने कहा था कि हमें कोशिश करते रहना चाहिए, क्योंकि जैसे ही हम कोशिश बंद करते हैं, हम मानवता खो देते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments