शेयर बाजार में पिछले कुछ सेशन से एक दायरे में रहकर कारोबार हो रहा है, लेकिन इस दौरान कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो लगातार चढ़े जा रहे हैं। इनमें CSDL के शेयर शामिल हैं, जो एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL Share Price) के शेयर आज 10 फीसदी तक उछल गए। लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ने पिछले महीने की शुरुआत में अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इसके बाद से इस कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। लेकिन, आज 2 करोड़ से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्युम के साथ शेयर के भाव में तेजी देखने को मिली।
किन स्तरों पर खुले शेयर
सीडीएसएल के शेयर आज 1533.40 रुपये के स्तर पर खुले और 1698 रुपये का हाई लगाकर 1682.90 रुपये पर बंद हुए। सीडीएसएल के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन शेयरों की कीमत पिछले दो वर्षों में 300% से अधिक बढ़ी है। वहीं, पिछले 5 वर्षों में इन शेयरों ने 1177% का रिटर्न दिया है। जून 2020 में सीडीएसल के शेयर 131 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।
कैसे रहे Q4 रिजल्ट
सीडीएसएल ने पिछले महीने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया था कि उसका मुनाफा साल दर साल आधार पर 22 फीसदी गिरकर 100 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में भी 4 प्रतिशत की गिरावट दिखी और यह 224 करोड़ रुपये रहा। खराब नतीजों के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था।