बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान अजमेर की ओर दोपहर 12:30 पर राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। Rajasthan Board 5th result 2025 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जारी किया गया है। अब रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in एवं rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो कर दिया गया है।
स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डिटेल को करना होगा दर्ज
राजस्थान बोर्ड 5th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। अगर आप रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर भूल गए हैं तो अभी से अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर पास रख लें।
केवल 4 स्टेप्स में चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: राजस्थान 5वीं रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- स्टेप 4: अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स
छात्र-छात्राओं को कक्षा 5वीं में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त होने पर स्टूडेंट्स को E कैटेगरी प्रदान की जाएगी और इन विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लेना होगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।