HomeSportsIPL 2025, Qualifier 1 Weather: मुल्‍लांपुर में बारिश बिगाड़ेगी खेल! अगर मैच...

IPL 2025, Qualifier 1 Weather: मुल्‍लांपुर में बारिश बिगाड़ेगी खेल! अगर मैच रद्द हुआ तो फाइनल में कौन पहुंचेगा? 

पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को मुल्‍लांपुर में आईपीएल 2025 के पहले क्‍वालीफायर में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर में महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

पंजाब और बेंगलुरु लीग चरण के अंत में प्‍वाइंट्स टेबल पर क्रमश: नंबर-1 और 2 पर काबिज थी। इसे देखते हुए मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। हालांकि, बारिश इस रोमांचक मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। चलिए मौसम पर एक नजर डाल लेते हैं।

खिलाड़ी और फैंस के लिए खुशखबरी

एक्‍यूवेदर के मुताबिक पूरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं। तापमान 32 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है और नमी का स्‍तर 30 से 40एस तक रहने की उम्‍मीद है। हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे की रहने की उम्‍मीद है। इससे खिलाड़‍ियों को कुछ हद तक आराम मिल सकता है।

Advertisements
Advertisements
आसमान साफ रहने की उम्‍मीद है और ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरे मैच का एक्‍शन देखने को मिल सकता है। बहरहाल, मौसम किसी भी समय बदल सकता है तो अगर ऐसा हुआ तो मैच के नतीजे पर नजर डाल लेते हैं।

अगर मैच रद्द हुआ तो…

वैसे, तो बारिश की संभावना न के बराबर है, लेकिन अगर बारिश होती है और मैच का नतीजा नहीं निकलता तो फिर पंजाब किंग्‍स की टीम सीधे फाइनल में एंट्री पा लेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लीग चरण के अंत में पंजाब किंग्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर था।

दोनों टीमों के नेट रन रेट

बता दें कि लीग चरण के अंत में पंजाब किंग्‍स की टीम 19 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर थी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स का नेट रन रेट +0.372 था। उसने 14 में से 9 मैच जीते थे। उल्‍लेखनीय है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 19 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट +0.301 के कारण दूसरे स्‍थान पर रह गई। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments