फेल स्टूडेंट्स के पास रहेगा उत्तीर्ण होने का मौका
ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जायेंगे उनके पास उत्तीर्ण होने का एक और मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र इसमें आवेदन करके दोबारा फेल वाले विषयों की परीक्षा दे सकेंगे और इसी साल पास होकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने का तरीका
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं rajresults.nic.in पर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर सबमिट होने के बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर एवं इंडिया रिजल्ट पर भी रहेगा नतीजे चेक करने का मौका
पिछले साल गुड़िया ने किया था राज्य में टॉप
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया था। उन्होंने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्ष 2024 में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% दर्ज किया गया था।