HomeEntertainmentAishwarya Rai की डुप्लीकेट बुलाने पर Urvashi Rautela का चढ़ा पारा, बोलीं-...

Aishwarya Rai की डुप्लीकेट बुलाने पर Urvashi Rautela का चढ़ा पारा, बोलीं- ‘मैं ब्लूप्रिंट हूं ना कि…’

उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। पहले उन्होंने खुद पर मंदिर बनाने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में, वह कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) में शामिल हुईं और अपने यूनीक लुक्स से सभी का ध्यान चुराया। अब एक्ट्रेस ने उन्हें ऐश्वर्या की कॉपी बुलाने और कान्स में लोगों का रास्ता रोकने के आरोप पर गुस्सा निकालती हुई नजर आईं।
उर्वशी रौतेला इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रहीं। उनके सभी लुक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इस बीच कुछ आर्टिकल्स में लिखा गया कि वह ऐश्वर्या राय की तरह बनने की कोशिश कर रही हैं। अब उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा निकाला है।

ऐश्वर्या की कॉपी बताने पर बरसीं उर्वशी

27 मई को उर्वशी ने एक पोस्ट में लिखा, “तो जाहिर है मैं ‘जीरो करिश्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं”? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं लेकिन मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं। मैं ब्लूप्रिंट हूं। कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इनवाइट नहीं किया। मैं अलग दिखने आई हूं। अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा कॉन्फीडेंस आपको अनकंफर्टेबल करता है तो एक या दो बार गहरी सांस लें। मैं हर किसी की पसंद नहीं हूं। मैं आतिशबाजी के साथ एक शैंपेन की तरह हूं।”

Advertisements
उर्वशी ने आगे कहा, “और करिश्मा? स्वीटहार्ट, अगर आप इसे माप सकते, तो मैं पैमाना तोड़ देती। सभी कीबोर्ड आलोचकों के लिए – बोलते रहो। अपनी जगह पर मालिकाना हक रखने वाली सभी रानियों के लिए – शानदार प्रदर्शन करते रहो। खुद के लिए – चमकते रहो, क्योंकि कोई भी तुम्हारे जैसा नहीं।” इसी के साथ उर्वशी ने हैशटैग में लिखा कि इतना करिश्मा है कि उसे हैंडल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कॉपी पेस्ट भी हैशटैग में लिखा है।

Advertisements

इन्फ्लुएंसर की लगाई क्लास

सिर्फ इतना ही नहीं, उर्वशी रौतेला ने एक इन्फ्लुएंसर की भी क्लास लगाई है जिन्होंने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि एक्ट्रेस कान्स में फोटोशूट के दौरान दूसरे सेलेब्स को मौका नहीं दे रही थीं। ऐसी खबरों को खारिज करते हुए उर्वशी ने बताया कि उनकी टीम ने फोटोशूट की परमीशन ली थी।

 

उन्होंने इसे पेड ट्रोल्स बताया और कहा, “डाइट सब्या, डाइट प्रादा की एक सस्ती नकल है, जिसमें मौलिकता का एक औंस भी नहीं है, जो केवल मेहनती बाहरी लोगों के खिलाफ जहरीले हमलों पर पनपती है, जो चमकने की हिम्मत करते हैं। उनके बकवास स्टेटमेंट मेरे जैसे उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का गौरव बढ़ाते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments