अय्यर पर दबाव नहीं
रहाणे ने कहा, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और निश्चित ही अगले साल हम दमदार वापसी करेंगे।’ केकेआर के कप्तान ने वेंकटेश अय्यर का बचाव किया, जिन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर टीम का उप-कप्तान बनाया।
वेंकटेश का रहाणे ने किया बचाव
उन्होंने कहा, ‘वेंकटेश अय्यर का सही चीजों पर ध्यान था। वो कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। मैच के दौरान समर्पित रहते थे और योगदान देने की कोशिश कर रहे थे। उनका बर्ताव शानदार था। किसी भी खिलाड़ी का एक खराब सीजन हो सकता है। इसमें रुपये या प्राइज टैग का दबाव नहीं बल्कि फॉर्म और टीम संयोजन के बारे में होता है। हमारे लिए दुर्भाग्यवश बात रही कि तीन-चार खिलाड़ी एकसाथ फॉर्म में नहीं रहे और इससे बड़ा फर्क आया।’
बल्लेबाजों को सीखना होगा: रहाणे
अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 13 मैचों में 390 रन बनाए।