दो दिन पहले एक अस्पताल में डा. आंबेडकर की फोटो लगे टाइल्स के मामले में विरोध करने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं से पुलिस ने गलत सुलूक किया। मैं कहना चाहता हूं, हम बहुत स्वाभिमानी हैं। अन्याय नहीं सकते। जिन्होंने अन्याय किया है, उन्हें हम छोड़ेंगे, नहीं। यदि दोषी हैं, तो कानूनी प्रक्रिया से सजा दीजिए, लेकिन जिस तरह से एक अधिकारी ने जातीय और सत्ता के घमंड में कार्यकर्ताओं का जो दमन किया है, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। वह कैडर बदलवाकर भी चले गए, तो वहां से खींचकर आगरा लेकर आएंगे। हम पुलिस के विरुद्ध नहीं, उनका सम्मान करते हैं लेकिन अन्याय नहीं सहेंगे।