आजकल अपनी दौड़ती-भागती जिंदगी में अपने लिए सही पार्टनर चुनना काफी टफ हो गया है, उन्हें समझ नहीं आता वह किस पर भरोसा करें और किस पर ना करें। ऐसे में टेलीविजन के बढ़ते दौर ने ये शिकायत भी दूर कर दी हैं और सास-बहू के शो के साथ-साथ वह कई डेटिंग शो लेकर आए हैं।
आपने अब तक लव इन आइलैंड, स्प्लिट्सविला और टेम्पटेशन आइलैंड जैसे शोज में टीवी पर कंटेस्टेंट के बीच में ‘प्यार का खेल’ देखा है, लेकिन अब सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स आपके लिए ऐसा डेटिंग शो लेकर आ रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट के बीच सबकुछ खुल्लम-खुल्ला होगा। क्या है ये शो और कैसा है इसका कंटेंट चलिए जानते हैं:
छह मेंबर होंगे नेटफ्लिक्स के डेटिंग शो का हिस्सा
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आए इस न्यू डेटिंग रियलिटी शो का टाइटल ‘स्नीकी लिंक्स: डेटिंग आफ्टर डार्क (Sneaky Links Dating After Dark) है, जिसमें टोटल छह कंटेस्टेंट एक साथ स्कॉट्सडेल के एक बुटीक होटल में एक साथ छुपकर रहते हैं। सभी डेटिंग शो से अलग इसमें आपको डेट का वास्तविक मतलब क्या होता है, ये समझ आएगा।
अगर आप डेटिंग शो देखते हैं, तो ये जानकारी होगी कि उसमें प्राइवेट मोमेंट नहीं दिखाए जाते हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स के ‘स्नीकी लिंक्स’ में छह कंटेस्टेंट को ये परमिशन होगी कि वह एक-दूसरे संग फिजिकल हो सके और एक बॉन्डिंग क्रिएट कर सके। प्यार की तलाश में उनका पास्ट भी शो में कई ट्विस्ट लेकर आएगा। ये रियलिटी शो डेटिंग करने वाले लोगों की कंपैटिबिलिटी का रियलिटी चेक है और आज के दौर में जो रिश्तों में कैजुअल रहने की बात करते हैं, उन्हें कमिटमेंट के तरफ प्रेरित करता है।
प्यार या हुकअप क्या होगी उनकी च्वाइस?
स्नीकी लिंक्स में कंटेस्टेंट के हुकअप पार्टनर भी उनके साथ हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है। अब ये निर्णय उन्हें लेना है और पहचानना है कि उनके कैजुअल पार्टनर ही उनके सोलमेट हैं या नहीं। शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें एंजेलिक, निकोल सेरानो, निकोल विंसन, एवरी वडब्रुक, ब्रैंडन लिमेरेस, कोल्ट फासन, काइल बैपटिस्ट, जेसी एलेन, जस्टिन ब्रिग्स, लोगन वेंचुरा, मैनी गार्सिया, समीरा वैलेंटिना, ट्रैविस एरेनास, ज़ो मार्टिन, केल्सी टॉमलिन, लुलु विलियम्स, कोरिंथियन लाइल्स और डेविड कार्टोजिया शामिल है।
इस शो को डेटिंग कोच स्पाइसी मारी और क्लोई वेच होस्ट कर रहे हैं। स्नीकी लिंक्स 21 मई से नेटफ्लिक्स पर ऑनएयर हो चुका है। शो को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है।