सरकार ने नरेला में एक नई उच्च सुरक्षा वाली जेल के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस जेल का वास्तुशिल्प डिजाइन अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की ऐतिहासिक ‘सेलुलर जेल’ से प्रेरित होगा।
अधिकारी ने बताया, “नरेला जेल भी तिहाड़ के कैदियों की भीड़ को कम करने का एक हिस्सा है। निविदा जारी होने के बाद हम 21 महीने में जेल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।”
उन्होंने बताया, “इसके बाद करीब 250 से 300 कुख्यात कैदियों को तिहाड़ से नरेला भेजा जाएगा।” केंद्र ने इस जेल के निर्माण के लिए पहले ही 100 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं और बाकी 40 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार वहन करेगी।