बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया गया कि छात्रा ने फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। यह देख भाई ने उसे डांट दिया था।
बरेली के फरीदपुर में प्रेमी से बात करते देख भाई ने डांट दिया तो नाराज छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ बहन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।