20th Kist Of PM Kisan Samman Nidhi: जो लोग किसान हैं और वे अगर पीएम किसान योजना के लिए पात्र हैं तो वो योजना से जुड़कर आवेदन कर सकते हैं और हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisements
PM Kisan Samman Nidhi: अलग-अलग वर्गों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। फिर चाहे आप शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस अगर आप किसी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन कर उस योजना से जुड़ सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।
जैसे, किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं और इस योजना के अतंर्गत मिलने वाली किस्त (इसमें साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में इस बार अब अगली किस्त 20वीं जारी होनी है, लेकिन क्या आपको इस किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं? अगर आप भी ये चेक करना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
किन्हें मिल सकता है किस्त का लाभ?
- अगर आप चाहते हैं कि आपको भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप कुछ कामों को पूरा करवा लें। इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का। जो किसान इस काम को करवा लेंगे उन्हें किस्त का लाभ मिलता है।
- इसी तरह किसानों को ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य होता है। आप इस काम को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से करवा सकते हैं या फिर आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- ठीक इसी तरह किस्त का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा लिया होगा यानी आधार लिंकिंग के काम को पूरा करवा लिया हो
- साथ ही आपको अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी ऑन करवाना होता है।
कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?
- पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है। योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। उदाहरण के लिए 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त जारी हुई थी और उसके चार महीने बाद 24 फरवरी को 19वीं किस्त और इसी हिसाब से माना जा रहा है कि अगली यानी 20वीं किस्त जून महीने (चार महीने बाद) में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
Related
Advertisements