HomeUttar PradeshAgraHoli 2025 Special Snacks: मेहमानों के लिए इस विधि से तैयार करें...

Holi 2025 Special Snacks: मेहमानों के लिए इस विधि से तैयार करें नमकपारा और मसाला काजू, बनेंगे एकदम खस्ता

होली पर झटपट बनने वाले स्नैक्स में नमकपारा और मसाला काजू बेहतरीन विकल्प हैं। ये क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स होली के मज़े को दोगुना कर देते हैं। आइए आसान विधि से इन्हें बनाना सीखें।
Holi 2025 Special Snacks: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है। इसकी धूम कई-कई दिन पहले से ही बाजारों और घरों में दिखाई देने लगती है। इस पर्व को पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। इस साल 13 मार्च के दिन होलिका दहन होगा, वहीं 14 मार्च को होली खेली जाएगी। ऐसे में आपने भी इसकी तैयारी शुरू कर ही दी होगी।
होली पर हर घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। यदि आप भी कुछ खास बनाना चाहती हैं तो आसान विधि से नमकपारा और मसाला काजू तैयार करें। ये दोनों नाश्ते महीनेभर के लिए स्टोर करके रखे जा सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए हुए आपको नमकपारा और मसाला काजू बनाने की विधि बताते हैं।

Advertisements
नमकपारा बनाने का सामान
  •  मैदा – 2 कप
  •  सूजी – 2 टेबलस्पून (अधिक कुरकुरेपन के लिए)
  • नमक – 1/2 टीस्पून
  •  अजवाइन – 1 टीस्पून
  •  घी – 2 टेबलस्पून (मोयन के लिए)
  •  पानी – आवश्यकतानुसार
  • तेल – तलने के लिए
    विधि

    Advertisements
    Advertisements

    नमकपारा बनाने के लिए सबसे पहले मैदे का डो तैयार करना है। इसके लिए एक बाउल में मैदा, सूजी, नमक, अजवाइन और घी डालकर अच्छे से मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर टाइट आटा गूंथ लें और 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  • अब बारी आती है नमकपारा काटने की तो पहले लोई बनाकर इसे बड़ा सा बेल लें। अब चाकू या कटर से छोटे-छोटे डायमंड शेप में काट लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी आंच पर नमकपारे तलें, जब तक वे सुनहरे और क्रिस्पी न हो जाएं। इसे तेज आंच पर न तलें, वरना ये कच्चे रह जाएंगे। आखिर में नमकपारे को ठंडा होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।
    चटपटा मसाला काजू बनाने का सामान
    •  काजू – 1 कप
    •  बेसन – 2 टेबलस्पून
    •  चावल का आटा – 1 टेबलस्पून
    •  हल्दी – 1/2 टीस्पून
    •  लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
    •  चाट मसाला – 1 टीस्पून
    •  नमक – स्वादानुसार
    •  गरम मसाला – 1/2 टीस्पून
    •  पानी – 2-3 टेबलस्पून
    •  तेल – तलने के लिए
      विधि

      एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, हल्दी, लाल मिर्च, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक डालकर थोड़ा पानी मिलाएं। काजू को इस मसालेदार घोल में डालकर अच्छी तरह से लपेट लें। कढ़ाई में तेल गरम करें और काजू को मध्यम आंच पर कुरकुरा होने तक तलें।

      यदि आपको तला हुआ नहीं खाना है तो हेल्दी ऑप्शन के लिए बेक या एयर फ्राई भी कर सकते हैं। ठंडा होने पर कुरकुरे मसाला काजू तैयार हैं। आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा और चाट मसाला छिड़ककर फ्लेवर बढ़ा सकते हैं।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments