HomeInternationalRussia Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पुतिन ने कुर्स्क में सेना के साथ बैठक...

Russia Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पुतिन ने कुर्स्क में सेना के साथ बैठक की, रूस के एक्शन पर क्रेमलिन का बयान

 रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 430 यूक्रेनी सैनिकों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि पिछले पांच दिनों में रूसी सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में 24 बस्तियों और 259 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मुक्त कराया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्स्क समूह की सेना के एक कमांड पोस्ट पर बैठक की। इस दौरान रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 430 यूक्रेनी सैनिकों को पकड़ लिया गया है। पुतिन की सेना के साथ बैठक के बारे में सरकारी एजेंसी TASS ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से जानकारी दी।

कुर्स्क एक ऐसा रूसी प्रांत है जहां यूक्रेन ने इस युद्ध के दौरान कुछ नियंत्रण हासिल किया है। जब लड़ाई बढ़ी, तो रूसी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुमी क्षेत्र में प्रवेश किया।

Advertisements
Advertisements

पांच दिनों में रूसी सैनिकों ने 24 बस्तियों को मुक्त कराया
गेरासिमोव ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने आगे प्रतिरोध की निरर्थकता को देखते हुए आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि पिछले पांच दिनों में रूसी सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में 24 बस्तियों और 259 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मुक्त कराया है।
यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव पर जताई सहमति
इस बीच, जेद्दा में शांति वार्ता के बाद, यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव पर ‘तत्काल, अंतरिम 30-दिवसीय युद्धविराम’ लागू करने के लिए सहमति जताने की इच्छा जताई है। इसके बदले में, अमेरिका ने खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक को तुरंत हटाने और यूक्रेन को सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करने पर सहमति दी।

दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने तुरंत शांति वार्ता शुरू करने पर जताई सहमति
दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी वार्ता टीमों के नाम तय करने और स्थायी शांति की दिशा में तुरंत वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई है। अमेरिका ने रूस के प्रतिनिधियों के साथ इन विशिष्ट प्रस्तावों पर चर्चा करने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि यूरोपीय साझेदार शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे।
ट्रंप ने युद्धविराम सहमति के लिए यूक्रेन का स्वागत किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेद्दा में वार्ता के बाद यूक्रेन द्वारा युद्धविराम पर सहमति देने का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि रूस भी इस पर सहमत होगा। उन्होंने कहा कि इस ‘भयानक युद्ध’ में दोनों देशों के सैनिक मारे जा रहे हैं और युद्धविराम तक पहुंचना ‘बहुत महत्वपूर्ण’ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments