अमेरिका में एक और अहम पद पर नियुक्ति से जुड़ी सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आई है। रिपोर्ट्स का दावा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गवर्नर मिशेल बोमन को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का शीर्ष वित्तीय नियामक बनाना चाहते हैं।
ट्रंप प्रशासन फेडरल रिजर्व गवर्नर मिशेल बोमन को केंद्रीय बैंक की शीर्ष वित्तीय नियामक नियुक्त करने की योजना बना रहा है। बोमन छह साल से फेड के गवर्निंग बोर्ड की सदस्य हैं। वह माइकल बार की जगह लेंगी। बोमन की नियुक्ति की खबर बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को ब्लूमबर्ग न्यूज ने दी।
बोमन ने माइकल के प्रस्ताव के खिलाफ किया मतदान
बोमन ने फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर के साथ मिलकर माइकल बार के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। बोमन को ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में फेड के गवर्निंग बोर्ड में नियुक्त किया था।
अभी भी फेड के सात सदस्यीय बोर्ड में बने हैं माइकल
हालांकि, माइकल बार ने पर्यवेक्षण के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वह अभी भी फेड के सात सदस्यीय बोर्ड में बने हुए हैं। इस स्थिति के कारण, ट्रंप को फेड के बाहर से किसी को नियुक्त करने की बजाय मौजूदा सात गवर्नरों में से एक को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा।
2017-18 में स्टेट बैंक कमिश्नर रह चुकी हैं बोमन
फेड में शामिल होने से पहले, बोमन 2017-2018 में कंसास में स्टेट बैंक कमिश्नर थीं, और इससे पहले वे एक स्थानीय बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी थीं। उन्होंने वाशिंगटन में फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में भी काम किया है।