फतेहाबाद। जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ मंगलवार को 8 पार्षदों ने अपना रोष जाहिर किया है। जिला परिषद के पार्षदों का आरोप है कि चेयरपर्सन समान रूप से काम नहीं करवा रही हैं। चेयरपर्सन अपने चहेते पार्षदों के वार्डों में काम करवा रही है, जबकि कुछ पार्षदों को नजर अंदाज किया जा रहा है।
– ज्ञापन देने पहुंचे जिला परिषद के पार्षदों ने बताया कि 26 दिसंबर को हुई बैठक में सभी की सहमति से काम पास करवाए गए थे, उसको लेकर उन्होंने अपने एजेंडे भी जमा करवाए थे, लेकिन अभी तक उन काम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनके द्वारा दिए गए एजेंडों में कुछ ऐसे काम भी शामिल हैं जो ज्यादा जरूरत के हैं। कुछ गांव में पीने के पानी की समस्या है, जिसे जल्द दूर करना चाहिए, लेकिन उन कामों पर कोई संतोष जनक जवाब उन्हें नहीं मिलता।
—-
इन वार्डों के पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
– वार्ड 4
– वार्ड 7
– वार्ड 8
– वार्ड 9
– वार्ड 13
– वार्ड 15
– वार्ड 17
– वार्ड 18
—–
चेयर पर्सन बोले 31 दिसंबर तक लिए गए थे एजेंडे
– जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने बताया कि 26 दिसंबर को जिला परिषद के हाउस की बैठक हुई थी, जिस दौरान जो काम पार्षदों के पास किए गए थे, उसके एजेंडे पहले 28 दिसंबर तक जमा करवाने के लिए बोला गया था। 28 दिसंबर को रविवार होने के चलते उनके एजेंडे 31 दिसंबर तक लिए गए थे। 31 दिसंबर के बाद किसी भी पार्षद के एजेंडे नहीं लिए गए। उस समय तक कुल 11 पार्षदों ने अपने एजेंडे दिए थे। पार्षदों ने एक साल के काम का ब्यौरा मांगा है उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।