बरेली में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस जमकर पसीना बहा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास किया गया है। वहीं, शहर में एसपी सिटी के नेतृत्व में फोर्स ने रूट मार्च किया।
बरेली में होली से पहले एसएसपी की निगरानी में एक बार फिर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें 426 अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग करके बवाल के दौरान की जाने वाली कार्रवाई सीखी। इसमें पीएसी सहित अधिकारियों की पेशी व अन्य प्रकोष्ठों का स्टाफ व लाइन के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
जिले के सभी थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के साथ ही अग्निशमन पुलिस ने भी इसमें प्रतिभाग किया। पुलिस और दंगाइयों की दो टीमें बनाई गईं। ये शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस थीं। बलवा ड्रिल के पूर्वाभ्यास में उत्तर प्रदेश पुलिस को आवंटित 12 बोर पंप एक्शन गन के प्रभावी उपयोग का भी विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। इस दौरान एसपी सिटी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।