HomeUttar PradeshAgraUttarakhand: नशे के गढ़ पर प्रहार के बाद पुलिस को मिले कई...

Uttarakhand: नशे के गढ़ पर प्रहार के बाद पुलिस को मिले कई तस्करों के नाम, ऐसे एकत्र हो रही जानकारी

स्मैक और हेरोइन की सप्लाई के गढ़ में ऊधमसिंह नगर पुलिस की दबिश का मामला सुर्खियों में है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में खलबली है। कार्रवाई के बाद पुलिस को कई तस्करों के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। कुछ तस्कर दूसरी जगहों से नेटवर्क चला रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

रुद्रपुर में स्मैक और हेरोइन की सप्लाई के गढ़ में जिला पुलिस की दबिश का मामला सुर्खियों में है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में खलबली है। कार्रवाई के बाद पुलिस को कई तस्करों के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। कुछ कुख्यात तस्कर दूसरी जगहों से नेटवर्क चला रहे हैं। एसएसपी के अनुसार सर्विलांस और दूसरे माध्यमों से ड्रग्स की चेन में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनका पता लगाया जा रहा है।

Advertisements

एसएसपी मणिकांत मिश्रा रविवार की आधी रात को 300 अधिकारी और कर्मियों के लश्कर के साथ बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी पहुंच गए। टीमों ने 48 घरों पर दबिशें दी तो दोनों इलाकों में अफरातफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान कई लोग छतों से भागते रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने 17 लोगों को हिरासत में लिया था और इनमें पुलभट्टा में स्मैक तस्करी में वांछित चल रहे आशिफ निवासी अगरास थाना फतेहगंज भी शामिल था।

पुलिस ने पूछताछ के बाद 16 लोगों को छोड़ दिया था, जबकि आशिफ को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस मामले में बरेली पुलिस ने बिना सूचना दिए जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई करने की बात कही थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को पूछताछ में कई तस्करों के नाम मिले हैं। फतेहगंज पश्चिमी और अगरास के सुर्खियों में आने पर अब दूसरी जगहों से स्मैक व हेरोइन का धंधा चला रहे हैं। एक दूसरे प्रदेश के पुलिस अधिकारी की ओर से दो बड़े तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस से संपर्क करने की बात सामने आ रही है।

पूरी कार्रवाई में तस्करी में कुछ नए नाम सामने आए हैं। इसके अलावा कुछ नाम पुलिस के पास गलत थे, उनके सही नाम और ठिकानों की जानकारी मिली है। ये तस्कर सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी नेटवर्क चलाए हुए हैं। जो अहम जानकारियां मिली हैं, उनका डेटा बेस बनाकर कार्रवाई की जाएगी। तस्कर इसे चेतावनी समझ लें कि जिले में नशा सप्लाई और बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments