प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के आखिरी दिन 14 अप्रैल, मंगलवार को राष्‍ट्र को संबोधित किया और इस अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।  सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर प्रधानमंत्री के इस संबोधन के लिए आज सुबह से ही प्रतिक्रियाओं की शुरुआत हो गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के फैसले को देश वासियों के लिए बताया। उन्‍होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। यह निर्णय भारतवासियों की स्वास्थ्यरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है। उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए हम सबको लॉकडाउन का पालन करते हुए उनकी सात बातों पर हमें उनका साथ देना चाहिए।’ उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस की महामारी पर विजय पाने के लिए भारत की सामूहिक संकल्प शक्ति अवश्य कामयाब होगी। संकट की इस घड़ी में सारा देश सतर्कता, सुरक्षा, सहयोग एवं वयं राष्ट्रे जागृयाम के भाव के साथ एकजुट खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।

Previous articleअंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने किया याद
Next articleबाबा साहेब के कारण विश्व में भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी- योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here