फतेहाबाद। जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती की है। कर्मचारियों को परिसर के अंदर वाहन न खड़ा करने के आदेश दिए हैं। वाहन खड़ा करने पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस संबंध में नो पार्किंग जोन में एक नोटिस भी चस्पा किया गया है।
दरअसल, फतेहाबाद के लघु सचिवालय के परिसर में अपने कार्यालय के बाहर ही कर्मचारी वाहनों को खड़ा कर रहे थे। अमर उजाला ने इसको लेकर 22 फरवरी के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए खड़े होने वाले वाहनों को हटवा दिया है और नोटिस भी चस्पा किया गया है। पहले कई कार्यालयों के कर्मचारी परिसर के अंदर वाहन खड़ा कर रहे थे। इससे परिसर की सुंदरता पर दाग लग रहा था। वहीं लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
परिसर के बाहर तीन जगहों पर की हुई पार्किंग की व्यवस्था
जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय के परिसर में वाहन को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारी परिसर के नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करते थे। पूरे परिसर के आस-पास कुल तीन जगहों पर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की हुई है।