HomeUttar PradeshFatehabadFatehabad News: जिले में मौसम 14 मार्च तक परिवर्तनशील रहेगा, आज से...

Fatehabad News: जिले में मौसम 14 मार्च तक परिवर्तनशील रहेगा, आज से चलेंगी तेज हवाएं

फतेहाबाद। जिले के मौसम में परिवर्तन आ गया है। इस कारण बादल छाए रहे। इससे जिले के रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐसे में लोगों काे गर्मी का अहसास हो रहा है। पंखे चलाने और फसलों में फिर से सिंचाई की जरूरत पड़ने लगी है।

Advertisements
मौसम में आए बदलाव से पिछले करीब 10 दिनाें से धूप कम निकल रही है। इससे फसलों में तेला चेपा रोग का प्रकोप हो गया है। इससे बचाव के लिए किसान गेहूं की फसलों में सिंचाई के कार्य में जुट गए हैं। जिले के किसान धर्मवीर, बलवान, संदीप, बबलू, मनीराम, सुमेर पाल और लीलूराम आदि ने बताया कि अब फसलों का पकाव होने लगा है। ऐसे में अब होने वाली बारिश फसलों के लिए फायदेमंद होगी, लेकिन यदि तेज हवा चलती है तो इससे गेहूं की फसल बिछ सकती है, जिसके कारण फसलों के उत्पादन में कमी हाे सकती है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments