Asad Encounter: मथुरा में छैमार गैंग का सरगना असद गोली लगने के 15 मिनट तक पुलिस पर फायरिंग करता रहा। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। चेतावनी सुनते ही असद और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी है।
Encounter in Mathura: मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में छैमार गैंग के सरगना असद के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस की दो गोलियां लगने के बाद वह ढेर हुआ था। एक गोली सिर को तो दूसरी सीने को चीरती हुई पार निकल गई।
Advertisements
Advertisements