HomeNationalPM Modi: मॉरीशस में पीएम मोदी का बिहारी अंदाज में किया गया...

PM Modi: मॉरीशस में पीएम मोदी का बिहारी अंदाज में किया गया स्वागत, प्रधानमंत्री ने लिखा- ये हमेशा याद रहेगा

गीत गवई की सांस्कृतिक अहमियत के चलते यूनेस्को की प्रतिनिधित्व सूची में दिसंबर 2016 में शामिल किया गया था। गीत गवई शादी, उत्सव के संस्कारों से जुड़ा है। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया और तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस पहुंचे। पोर्ट लुईस पहुंचने पर भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बिहारी अंदाज में पारंपरिक गीत गाकर इस स्वागत कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दरअसल महिलाओं ने भोजपुरी भाषा का पारंपरिक ‘गीत गवई’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। गीत गवई, भोजपुरी संगीत परंपरा से जुड़ा है। इससे पता चलता है कि मॉरीशस के समाज का आज भी भारत के साथ गहरा सांस्कृतिक जुड़ाव है।

यूनेस्को की सूची में शामिल है गीत गवई
जब महिलाएं पीएम मोदी के स्वागत में गीत गवई गा रहीं थी तो प्रधानमंत्री भी गीत का आनंद लेते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि गीत गवई की सांस्कृतिक अहमियत के चलते यूनेस्को की प्रतिनिधित्व सूची में दिसंबर 2016 में शामिल किया गया था। गीत गवई शादी, उत्सव के संस्कारों से जुड़ा है। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया और तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।

Advertisements
पीएम मोदी ने लिखा- ये स्वागत याद रहेगा
मॉरीशस में मिले भव्य स्वागत पर पीएम मोदी पर आभार जताया और सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं। इनका भारतीय परंपरा, संस्कृति और मूल्यों से गहरा जुड़ाव बेहद प्रेरक है। यह जुड़ाव इतिहास और दिलों के जरिए कई पीढ़ियों में फला-फूला है।’ बिहारी अंदाज में मिले स्वागत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मॉरीशस में मिला स्वागत यादगार है। गीत गवई से हमारा सांस्कृतिक जुड़ाव दिखा। यह प्रशंसनीय है कि किस तरह से भोजपुरी भाषा, मॉरीशस की संस्कृति में फली-फूली है।’

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां सर शिवसागर रामगुलाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि मॉरीशस के पीएम के साथ ही मॉरीशस की सरकार के करीब 200 गणमान्य लोग पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे। इनमें मॉरीशस के डिप्टी पीएम, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, मॉरीशस की नेशनल असेंबली के स्पीकर, नेता विपक्ष, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments