HomeInternationalIND vs NZ Final: रोहित-कोहली ने बनाया कीर्तिमान, आईसीसी टूर्नामेंट का सर्वाधिक...

IND vs NZ Final: रोहित-कोहली ने बनाया कीर्तिमान, आईसीसी टूर्नामेंट का सर्वाधिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बने

रोहित और कोहली आईसीसी टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है। रोहित और कोहली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और इन दोनों ही बल्लेबाजों से टीम को काफी उम्मीद हैं। भारत इस मैच में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के इरादे से उतरा है।

Advertisements
Advertisements
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह दुबई में पिछले कुछ दिनों से हैं और पहले और बाद में दोनों बल्लेबाजी कर चुके हैं। तो उन्हें फाइनल में बाद में बल्लेबाजी करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। रोहित ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है। यानी भारत चार स्पिनर्स के साथ ही उतरा है।

लगातार 15 टॉस हारा भारत
भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 15वां टॉस गंवाया है। टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मैच के बाद से कोई टॉस जीत नहीं सकी है। इस दौरान भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी पांच मैचों में टॉस गंवा चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने जब-जब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का खिताब जीता है, भारत ने उस मैच में टॉस गंवाया है। 1983 विश्व कप, 2011 विश्व कप, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी भारत ने टॉस गंवाया था और टीम खिताब जीतने में सफल रही थी।

जडेजा-युवराज को पीछे छोड़ा
रोहित और कोहली आईसीसी टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा। कोहली और रोहित का यह नौवां आईसीसी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के खिताबी मुकाबले खेले हैं।

Advertisements

रोहित और कोहली के अलावा युवराज और जडेजा ने अपने करियर में आठ-आठ आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं। वहीं, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और माहेला जयवर्धने ने सात-सात बार आईसीसी के खिताबी मैच में हिस्सा लिया है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित, कोहली और जडेजा 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हिस्सा थे और 12 साल बाद भी यह तीनों खिताबी मैच में शामिल हैं। उस समय भारत ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments